हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन सचिव आर मीनाक्षी सुदंरम ने लॉक डाउन के दौरान कृषि व इससे जुड़े कार्यों के लिए छूट देने के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी कर दिए हैं। इसके तहत पैक हाउस बीज व बागवानी उत्पादों के निरीक्षण व उपचार से जुड़ी तमाम वस्तुओं के आयात व निर्यात को लॉक डाउन से बाहर रखा जाएगा। इसके अलावा कृषि व बागवानी से जुड़े अनुसंधान कार्यों को भी लॉक डाउन की परिधि से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने लिखे गए पत्र में क हा है कि राज्य या राज्य से बाहर पौध रोपण सामग्री लाने ले जाने में भी कोई अवरोध पैदा न किया जाए। मधुमक्खी पालन केंद्र व मधु मक्खियों से प्राप्त शहद को भी प्रदेश में लानो या यहां से ले जाने की छूट दी जाएगी।
पढ़िये पूरा पत्र
लॉक डाउन में राहत : कृषि क्षेत्र व मौन पालन को किया लॉक डाउन से बाहर
हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन सचिव आर मीनाक्षी सुदंरम ने लॉक डाउन के दौरान कृषि व इससे जुड़े कार्यों के लिए छूट देने के निर्देश जिलाधिकारियों को…