रुद्रपुर। चिकित्सालय में मरीज के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज किच्छा रोड के अग्रसेन चिकित्सालय को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। मरीज के संपर्क में आए चिकित्सालय के स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है। विदित रहे कि कल इस मरीज की प्राइवेट लैब से जांच पाजिटिव आई थी। इसके बाद आज मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी पाजिटिव भी आ गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने चिकित्सालया को फौरी तौर पर सील करने का निर्णय लिया। चिकित्सालय में लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार मरीज चिकित्सालय में चार दिन से भर्ती था। कल उकी प्राइवेट लैब में भेजी गए सेंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी और आज जिला चिकित्सालय में ट्रू नेट जांच में भी मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : किच्छा रोड स्थित अग्रसेन चिकित्सालय सील, एक मरीज की पाजिटिव आई थी यहां
रुद्रपुर। चिकित्सालय में मरीज के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज किच्छा रोड के अग्रसेन चिकित्सालय को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है।…