सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज भी गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सभा की।
सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे, प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर 2017 में तुगलकी फरमान जारी कर समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था। जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है, क्योंकि इससे कई दिक्कतें पैदा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि लगातार विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली। अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं डीडीए को समाप्त करने का स्पष्ट आदेश जारी करते हुए भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार मांग स्वीकार नहीं कर लेती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
धरने समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, ललित मोहन पन्त, राजू गिरी, हेम चन्द्र जोशी, ललित मोहन जोशी ,प्रताप सत्याल, सभाषद हेम तिवारी, एनडी पाण्डेय, ललित मोहन पन्त, चन्द्रकान्त जोशी, अख्तर हुसैन, गोपाल चौहान, नवीन जोशी, महेश आर्या, राजू गिरी, आनन्दी वर्मा, राबिन भण्डारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।