HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: स्कूलों में हर वादन के बाद बजेगी घंटी और बच्चे पियेंगे...

अल्मोड़ा: स्कूलों में हर वादन के बाद बजेगी घंटी और बच्चे पियेंगे पानी

✍️ जिले के स्याल्दे ब्लाक में सीडीओ की अनूठी पहल शुरु

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के आकांक्षी विकासखण्ड स्याल्दे में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने एक अनूठी पहल पहल शुरु की है। उनके निर्देश पर यह पहल विकासखंड के विद्यालयों में चलने लगी है। इस पहल के तहत हर वादन के बाद बच्चों को पानी पीने का मौका मिलेगा। हर वादन के पश्चात पानी पीने के लिए एक अतिरिक्त घंटी बजेगी।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की इस अभिनव पहल की शुरुआत जिले के आकांक्षी विकासखण्ड स्याल्दे से हुई है। इस पहल के तहत आकांक्षी विकासखण्ड स्याल्दे के सभी 136 विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक वादन के पश्चात पानी पीने को विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त घंटी बजाएंगे। इस पहल का विद्यालयों में शुभारंभ भी हो गया है। इस घंटी के बाद बच्चे वादनों के बीच पानी पी रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि गर्मी के सीजन में निर्जलीकरण और हीट स्ट्रोक जैसी बीमारियों के खतरे से बच्चे सुरक्षित रह सकें।

सीडीओ आकांक्षा कोंडे का कहना है कि नियमित रुप से पानी पीने से बच्चे कई बीमारियों से बचेंगे और स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए चलाई गई है। सीडीओ ने उम्मीद जताई है कि इस पहल से बच्चों को स्वस्थ रखने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही बच्चे पानी के महत्व को लेकर जागरुक रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments