✍️ रौद्र रुपी नदियों के बीच फंसे दो युवक सकुशल निकाले
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जान हथेली पर रखकर गत दिवस भनोली तहसील अंतर्गत उफनी कुटाड़ व पनार नदियों के बीच बने टापू में फंसे दो युवकों का रात सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। दिनभर जद्दोजहद चलती रही। राह में भारी मलबा रोड़ा बनने के कारण रेस्क्यू टीमें देर शाम मौके पर पहुंच सकी, हालांकि ग्रामीण व राजस्व पुलिस के लोग पहले ही मौके पर पहुंच चुके थे, लेकिन नदियों के तेज वेग के आगे किसी का बस नहीं चला।
सड़क मार्ग मलबे से पटने के कारण दन्या पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम राह में फंस गई और कई किमी पैदल चलकर जैसे—तैसे मौके पर पहुंची। देर शाम एसडीआरएफ के जवानों ने पहुंचकर अदम्य साहस का परिचय दिया और रेस्क्यू टीमों ने उफान पर बह रही दो नदियों के बीच फंसे दो युवकों को सुरक्षित निकालने के लिए देर रात तक भरसक प्रयास किए। अंतत: सफलता मिली और दोनों युवकों 18 वर्षीय प्रेम नाथ पुत्र भीम नाथ, ग्राम कफड़ा, जिला चंपावत व 21 वर्षीय उमेश चौहान पुत्र दिगपाल सिंह चंगेठी, भनोली को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। जिससे उनकी जान बच गई और सभी ने राहत की सांस ली। मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची टीमों में तहसीलदार बरखा जलाल, राजस्व उप निरीक्षक दिगपाल बोरा व महेश चंद्र शर्मा, थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, अपर उप निरीक्षक पुष्कर खाती, लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी, जैंती पुलिस चौकी प्रभारी गंगा राम गोला, एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक रवि रावत समेत पुलिस व एसडीआरएफ के कई जवान शामिल रहे।