- पुलिस का आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अभियान पर निकली पुलिस टीम एक ही परिवार के तीन ऐसे नन्हे बच्चे चिह्नित किए, जो भिक्षावृत्ति/बालश्रम में लगे पाए गए। इसके बाद पुलिस ने उनके माता-पिता की काउंसिलिंग की और इन बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय में दाखिला कराया। इनमें एक बालिका है।
मालूम हो कि जिले में इनदिनों पुलिस ने आपरेशन मुक्ति अभियान चलाया है। जिसके तहत एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में नोडल अधिकारी/सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भिक्षावृत्ति व बालश्रम में लगे बच्चों को सर्च किया जा रहा है और भिक्षावृत्ति व बालश्रम करते मिलने वाले बच्चों के माता-पिता की काउंसलिंग कराई जा रही है और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी व स्कूलों में दाखिला दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक बालिका व दो नन्हे बालक चिह्नित किए गए।
बालिका पुष्पा बीक पुत्री जगत बीक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालधारा अल्मोड़ा व 02 नन्हे बालकों सन्तोष बीक व युवराज बीक पुत्र जगत बीक का आंगनबाड़ी केन्द्र नंदादेवी में दाखिला करवाया गया, ताकि उनका भविष्य संवर सके। इन बच्चों को ढूंढकर उनका स्कूल में दाखिला कराने वाली आपरेशन मुक्ति टीम में आरक्षी अनिल कुमार, बालम सिंह व पायल शामिल रहीं।