सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड पुलिस के ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ की मुहिम कारगर साबित होने लगी है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आपरेशन मुक्ति अभियान चला है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जिले में काम कर रही आपेरशन मुक्ति टीम ने जिले में नौ बच्चे चिह्नित किए हैं। इनमें से तीन बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाकर विद्या के मंदिर में दाखिला करा दिया है।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्व पहली मार्च 2021 से “आपरेशन मुक्ति अभियान” एवं “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार आपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा जनपद में लगातार भ्रमण कर चिन्हीकरण एवं जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। टीम में शामिल महिला कांस्टेबल मन्जू खाती समेत कांस्टेबल अनिल कुमार, राजेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र तोम्क्याल ने जिले में इस बीच 9 बच्चों को चिन्हित किया। जो भिक्षावृत्ति लगाए गए थे।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
ये सभी लगभग 2 साल से 11 साल तक के बच्चे हैं। चिन्हित बच्चों को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करवाये जाने की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस के सहयोग से गत दिवस इनमें से तीन बच्चों का प्राथमिक पाठशाला पंचधारा अल्मोड़ा एवं आगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा ग्रहण के लिए दाखिला कराया गया और अन्य बच्चों की दाखिले हेतु कार्यवाही की जा रही है। बच्चों को स्कूल द्वारा लेखन सामग्री भी उपलब्ध करवायी गयी और विद्यालय में प्रवेश पाकर बच्चे एवं उनके परिजन काफी खुश हैं।
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही