HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पुलिस आरक्षी ​की लिखित परीक्षा को प्रशासन की तैयारी पूरी

अल्मोड़ा: पुलिस आरक्षी ​की लिखित परीक्षा को प्रशासन की तैयारी पूरी

— परीक्षा केंद्रों पर धारा—144 के आदेश, पुलिस बल की तैनाती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UPSC) हरिद्वार द्वारा कल यानी 18 दिसंबर को आयोजित हो रही पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर धारा—144 लागू करने के आदेश जारी हो चुके हैं। उधर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं।

निषेधाज्ञा के आदेश जारी

परीक्षा केंद्रों पर असामाजिक/शरारती तत्व शांति एवं कानून व्यवस्था भंग नहीं कर सकें, इसके लिए अल्मोड़ा में उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने परीक्षा केंद्रों पर 18 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक धारा—144 प्रभावी होने के आदेश जारी किए हैं। उधर रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने कल क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में सफल व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की है।

एसएसपी ने लगाई पुलिस फोर्स

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने लिखित परीक्षा के केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में 02 सीओ, 02 एसएचओ, 02 टीआई/टीएसआई, 78 कांस्टेबल, 39 महिला कांस्टेबल, 15 ट्रैफिक कांस्टेबल व 03 फायर टेण्डर में तैनात किए हैं।
इसके अलावा मेटल डिटेक्टर से चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश देने का निर्णय लिया हैं। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जायेगी।

अल्मोड़ा व रानीखेत के परीक्षा केंद्र

अल्मोड़ा में एडम्स इंटर कालेज, एआईसी अल्मोड़ा, आर्य कन्या इंटर कालेज, बियरशिवा स्कूल, महिला पालीटेक्निक पातालदेवी, राइंका हवालबाग, होली एंजिल खत्याड़ी, जीजीआईसी अल्मोड़ा, अ.उ.रा.इं.का. अल्मोड़ा, रैमजे इंटर कालेज, एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा का लोअर कैंपस, अपर कैंपस व मिडिल कैंपस, शारदा पब्लिक स्कूल, विवेकानंद इंटर कालेज, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, राइंका स्यालीधार, राइंका लोधिया, स्प्रिंग डेल्स, न्यू मार्डल पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, होटल मैनेजमेंट, डायट, राइंका चितई, आईटीआई अल्मोड़ा आदि 26 जगह केंद्र बनाए गए हैं जबकि रानीखेत में आर्मी पब्लिक स्कूल, कैंट इंटर कालेज, जीजीआईसी, नेशनल इंटर कालेज, मिशन इंटर कालेज, रानीखेत महाविद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत, राइंका मजखाली, सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली, राइंका खिरखेत, बियरशिवा पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी ताड़ीखेत, माउंट सिनाई स्कूल आदि 13 परीक्षा केंद्र बने हैं।

अल्मोड़ा के आज क्या रहा विशेष, जानिये एक नजर में, Click To Read –

अल्मोड़ा में यहां हुई छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

तहसील वापसी को लेकर तय हुआ भावी आंदोलन, यह है रूपरेखा

39 परीक्षा केंद्र और 09 हजार 186 अभ्यर्थी

अल्मोड़ा में नव निर्वाचित कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट का स्वागत

एसएसजे परिसर में हुए परीक्षा परिणाम घोषित

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments