अल्मोड़ा : प्रशासन की टीम ने सील किया निर्माणाधीन भवन, आरोप—प्रत्यारोप से विवाद की वजह बना था यह निर्माण

अल्मोड़ा। यहां लिंक रोड में तल्ला थपलिया मोहल्ले में आरोप—प्रत्यारोप के चलते कई​​ दिनों से विवाद का कारण बन रहा निर्माणाधीन भवन प्रशासन ने सील…




अल्मोड़ा। यहां लिंक रोड में तल्ला थपलिया मोहल्ले में आरोप—प्रत्यारोप के चलते कई​​ दिनों से विवाद का कारण बन रहा निर्माणाधीन भवन प्रशासन ने सील कर दिया है। वहीं काम पर लगे मजदूरों को हटा दिया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने भवन सील किया।
गौरतलब है कि यहां त​ल्ला थपलिया में यहां लोनिवि कालोनी निवासी जेई अशोक कुमार​ सिंह पुत्र आरपी​ सिंह द्वारा भवन निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर मोहल्ले के कुछ लोगों ने पिछले दिनों जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी कि यह निर्माण बिना अनुमति के बनाया जा रहा है। निर्माणकर्ता पर डराने—धमकाने, भूमि पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद चंद रोज पूर्व इन लोगों ने नैनीताल कमिशनरी में ऐसी शिकायत का ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस मामले पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई थी। जल्द कार्यवाही नहीं होने की दशा में अदालत की शरण लेने की बात कही थी। दूसरी ओर तीन दिन पहले निर्माणकर्ता अशोक कुमार सिंह ने सीएम पोर्टल में उक्त शिकायतकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें भूमि हड़पने, कर चोरी करने व अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। ऐसे आरोप प्रत्यारोप के चलते उक्त निर्माण विवाद की वजह बना था।
इसी क्रम के चलते जांच पड़ताल के बाद ​भवन के निर्माणकर्ता अशोक कुमार​ सिंह को नोटिस देकर काम रोकने का नोटिस प्रशासन द्वारा दिया गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसे नोटिस दिए जा चुके हैं। मगर काम नहीं रोका गया। नोटिस तामीली के बावजूद काम नहीं रूकने और जिला विकास प्राधिकरण की अनु​मति के बगैर ही भवन निर्माण करने पर एसडीएम ​सीमा विश्वकर्मा ने तहसीलदार को इस निर्माणाधीन भवन को सील करने और काम रोकने के आदेश दिए। इस आदेश के अनुपालन में गत मंगलवार को तहसीलदार संजय कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर चल रहा काम रोका, मजदूरों को वापस भेज दिया। इसके बाद निर्माणाधीन भवन को सील कर इसकी सूचना वहां चस्पा कर दी। प्रशासन की टीम में तहसीलदार संजय कुमार के साथ पटवारी महेंद्र कैड़ा व कुछ पुलिस कर्मी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *