हल्दूचौड़। मिट्टी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर प्रशासनिक गलियारों में काफी हलचल के चलते एसडीएम लालकुआं के द्वारा विगत दिनों उक्त अवैध कार्य में लगे कुछ टैक्टर स्वामियों पर लगाये गए जुर्माने व उनके वाहनों को सीज किये जाने जैसी प्रभावी कार्यवाही होने के बाद भी मिट्टी खनन माफिया धड़ल्ले से भावर की उपजाऊ भूमियों से अवैध मिट्टी खनन और परिवहन कर रहे हैं। जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लम्बे समय से चल रहे उक्त अवैध कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अवैध मिट्टी खनन का कार्य दिन रात धड़ल्ले से किया जा रहा है।
ग्रामीण मार्गो में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध मिट्टी ढोने का कार्य कर रहे है लेकिन इन पर न तो राजस्व विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है और ना ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। अवैध रूप से खनन की जाने वाली उपजाऊ खेतों की यह मिट्टी महंगे दामों पर बेचकर अवैध मिट्टी खननकर्ता अपनी जेब भर रहे हैं। अवैध मिट्टी खनन और परिवहन का यह कारोबार आखिर कैसे चल रहा है क्या प्रशासनिक अधिकारियों की यह कार्रवाई केवल दिखाने के लिए है,
लालकुआं ब्रेकिंग : एनएच पर ट्रक और छोटा हाथी भिड़े, युवक की मौत
अगर नहीं तो फिर लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में बिना नंबर के ओवरलोड अवैध मिट्टी भरकर दौडऩे वाली ट्रैक्टर ट्रालीयों पर कोई ठोस कार्यवाही स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा क्यों नहीं कराई जा रही है जबकि पुलिस के कई चैकपोस्टों के सामने से अवैध मिट्टी खनन में लगी टैक्टर ट्रालियां धड़ल्ले से रात हो या दिन मिट्टी का परिवहन करते देखी जा सकती हैं। क्या इस अवैध कारोबार में जिम्मेदारो की भी कोई……….? है।
हालांकि क्षेत्र में बिना प्रपत्रों व अन्य परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले दो पहिया चार पहिया वाहनों पर तो यातायात विभाग व पुलिस की पैनी नजर है परंतु उन्हें अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन करने वाली बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्रालियां नजर नहीं आ रही है क्या यातायात विभाग पुलिस महकमा भी इस में हिस्सेदार है? अगर नहीं तो फिर बीच चौराहों और पुलिस चैक पोस्टों से गुजरने वाली इन ट्रेक्टर ट्रालियों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं।