Bageshwar: आंदोलित ठेकेदारों के साथ एडीएम की बैठक, शासनादेश समझाया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकांटेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अनुबंध से ज्यादा रायल्टी लिए जाने के शासनादेश के विरोध के चलते नये निविदाओं सहित विकास कार्यो में आ…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांटेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अनुबंध से ज्यादा रायल्टी लिए जाने के शासनादेश के विरोध के चलते नये निविदाओं सहित विकास कार्यो में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने कांटेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं के साथ एक आवश्क बैठक की।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा जारी शासनोदश के अनुसार कुछ भ्रांति उत्पन्न हुई है, कहा कि शासनादेश का आशय ठेकेदारों से पांच गुना रायल्टी वसूलने का नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रधान महालेखाकार के अनुसार अंकन किया गया मात्र है। उन्होंने ठेकेदारों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है और कहा की इस संबंध में पूर्व की भांति ही व्यवस्था लागू रहेगी। जब तक शासन से कोई नये दिशा-निर्देश नहीं मिल जाते हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से ठेकेदारों के लंबित बीजको का भुगतान करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कांटेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियो से कहा कि कदाचित भ्रांति उत्पन्न न हो इसके लिए आपसी समन्वय होना जरूरी है तथा मार्गदर्शन हेतु शासन से पत्राचार किया जायेगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, खान अधिकारी लेख राज, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पांडे, जल संस्थान सीएस देवडी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, सिंचाई योगेश काण्डपाल, कांटेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलाधर भट्ट सहित प्रमोद मेहता, गजेन्द्र टाकुली, मोहन सिंह रावत, दिनेश मेहता, नवीन परिहार, संजय नेगी, सुबोध लाल शाह, विशन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *