अल्मोड़ा पहुंचे एडी पशुपालन जारी किये सख्त दिशा—निर्देश, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कहा समय से पूर्ण करें टीकाकरण का लक्ष्य ब्लॉक स्तर पर अधीनस्त स्टॉफ को करें प्रशिक्षित न्यून प्रगति वाले पशु चिकित्साधिकारी लायें सुधार सीएनई रिपोर्टर,…

  • कहा समय से पूर्ण करें टीकाकरण का लक्ष्य
  • ब्लॉक स्तर पर अधीनस्त स्टॉफ को करें प्रशिक्षित
  • न्यून प्रगति वाले पशु चिकित्साधिकारी लायें सुधार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, कुमाऊं मंडल हल्द्वानी—नैनीताल डॉ. बीसी कर्नाटक ने जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर अपने अधीनस्थ स्टाफ को टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षित करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही जिन पशु चिकित्साधिकारियों की प्रगति न्यून है, उनको तत्काल प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।

अपर निदेशक, पशुपालन विभाग, कुमाँऊ मण्डल हल्द्वानी-नैनीताल डॉ० बीसी कर्नाटक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पशुरोग नियन्त्रण कायक्रम के तहत बुसेला टीकाकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला, प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा नवनीत पाण्डे द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। सीडीओ द्वारा विभागीय येजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पशुपालकों को लभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ० प्रतिभा द्वारा ब्रुसेला टीकाकरण पर पीपीटी के माध्यम से जनपद के समस्त पशुचिकित्साधिकारियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही एनएलएम द्वारा जारी की गई विडियो एसओपी के माध्यम से सम्बन्धित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. बीसी कर्नाटक, अपर निदेशक, कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ब्लॉक स्तर पर अपने अधीनस्थ स्टॉफ को प्रशिक्षित करेंगे, ताकि ब्रुसेला टीकाकरण को ससमय पूर्ण किया जा सके एवं टीकाकरण करते समय एसओपी का अक्षरशः पालन किया जाये। ख़बर जारी है, आगे पढ़िये

अपर निदेशक द्वारा एन०ए०डी०सी०पी० एवं एन०ए०आई०पी० कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। जिन पशु चिकित्साधिकारियों की प्रगति न्यून है, उनको तत्काल प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अल्मोड़ा द्वारा समस्त पशु चिकित्साधिकारियों से कहा गया कि दिये गये निर्देशों का अक्षरांश पालन किया जाय।

कार्यक्रम में योगेश शर्मा, पशुचिकित्साधिकारी धौलादेवी, डॉ० ममता यादव, पशु चिकित्साधिकारी रानीखेत, डॉ० मुकेश पाण्डे, कुक्कुट प्रक्षेत्र, हवालबाग, डॉ० आर०ए० दीक्षित, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के साथ-साथ जनपद के अन्य 28 पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डॉ० आर०ए० दिक्षित द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *