Big Breaking : उत्तराखंड मूल के एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, मरने से पहले फेसबुक में डाली यह मार्मिक पोस्ट…..
उत्तराखंडी मूल के प्रसिद्ध यू ट्यूबर, नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अनफ्रीडम’, ‘पाकिस्तान चले जाओ’ जैसी वेब सीरीज व फिल्मों में बतौर अभिनेता कार्य कर चुके राहुल वोहरा का दिल्ली के राजीय गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते महज 35 साल की आयु में निधन हो गया है।
सबसे मार्मिक बात यह है कि मरने से पहले उन्होने फेसबुक में बकायदा पोस्ट लिखकर सभी को अलविदा कहा। इस पोस्ट को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार मनीष सिसोदिया को टैग भी किया था।
शनिवार रात 12.38 बजे डाली गई पोस्ट में उन्होने लिखा था कि ”मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।” उन्होने अस्पताल का नाम, बेड संख्या व छठे माले का जिक्र किया था, यानी जिस वार्ड में और जिस बेड में वह थे। सारी जानकारी साझा की थी।
इस तरह की मार्मिक पोस्ट डालने के कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई।
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल के निधन की खबर की पुष्टि की है। अरविंद गौर ने कहा है कि राहुल की जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता। उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
बता दें कि राहुल वोहरा उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे। राहुल के काम को खूब पसंद किया गया था और फैंस ने उनकी जमकर तारीफें भी की थीं। राहुल वोहरा शादीशुदा थे। उन्होंने ज्योति तिवारी नाम की लेखिका से शादी की थी।
राहुल वोहरा एक दमदार अभिनेता और YouTuber थे। 2015 में अपनी पहली फिल्म ‘गौर हरि दास्तान’, ‘द फ्रीडम फाइल’ से उन्होंने काफी प्रसिद्धि पाई थी। उनका जन्म उत्तराखंड में हुआ था, लेकिन बाद में अपने अभिनय करियर के लिए मुंबई चले गये थे। राहुल इंटरनेट सेंसेशन भी रहे। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, उन्होंने 5.5K से अधिक फॉलोअर्स इकट्ठे किए हैं। उन्होंने ‘इ राउल वोहरा’ नाम से एक आधिकारिक YouTUbe चैनल भी है और उसके 124.7K सब्सक्राइबर्स रहे हैं। वह फेसबुक पर भी बहुत लोकप्रिय रहे और उन्होने 417K फ़ॉलोअर्स कमाए हैं।
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत