HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: फिर 05 मकानों में बिना सत्यापन के मिले बाहरी किराएदार,...

Almora News: फिर 05 मकानों में बिना सत्यापन के मिले बाहरी किराएदार, मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई, उधर वारंटी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर में पुलिस का किराएदार सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में 05 और मकान मालिकों के भवन में बाहरी किराएदार पाए गए, जो बिना सत्यापन के ही मकान में रहते पाए गए। मकान मालिकों के खिलाफ चालान के जरिये जुर्माने की कार्रवाही की गई है।

नगर क्षेत्र में अभियान के तहत हाफिज मौहम्मद सुलेमान निवासी डुबकिया, जोगा राम निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा के मकान में बिना सत्यापन के किराएदार पाए गए। जिनका चालान काटते हुए कोर्ट भेजा गया है। इनके अलावाल नन्द किशोर निवासी सरसों अल्मोड़ा, राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी बाड़ीबगीचा अल्मोड़ा व याकूब अली निवासी तल्ला ओढ़खोला अल्मोड़ा के मकान में बिना सत्यापन के ही बाहरी व्यक्तियों को निवास करते पाया गया। जिनमें से कुछ बिहारी मजदूर एवं बाहरी व्यक्ति पाए गए। इन तीनों के खिलाु पुलिस अधिनियम की धारा – 52(3)/83 के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक से 05—05 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस कोविड सेल के प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी और सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।
वारंटी रामनगर से गिरफ्तार

रानीखेत में पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी।

कोतवाली रानीखेत की पुलिस टीम ने आज वारंटी रियासत हुसैन पुत्र मोहम्मद निवासी गुलरघट्टी, रामनगर जिला नैनीताल को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उप निरीक्षक हरी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारण्टी की गिऱफ्तारी के लिए दबिश दी। रियासत के खिलाफ धारा 446 सीआरपीसी के तहत अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments