अल्मोड़ा, 13 अगस्त। कोविड—19 और यातायात संबंधी नियमों को ठेंगा दिखाने वाले लोगों पर पुलिस लगातार पैनी निगाह रखे हुए है। पकड़ में आ रहे लोगों को बख्शा नहीं जा रहा है। ऐसे ही जिले में पुलिस ने 184 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और जुर्माना वसूला है। इसके अलावा एक वाहन के सीज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थानों व चौकियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। वहीं शराब व मादक पदार्थों को बेचने व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के चलते पुलिस जगह—जगह चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान जिले में कुल 115 व्यक्ति नियम तोड़ते मिले और उनके विरूद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई और उनसे संयोजन शुल्क जमा करवाया गया। इन 115 व्यक्तियों में मास्क नहीं पहनने वाले 71, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालें 39, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 5 व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा 69 चालक हैं, जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 33 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त लमगड़ा पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लघंन करने पर ग्राम कपकोट, पोस्ट लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा निवासी चालक विशाल विष्ट के वाहन संख्या यूके 04 एल 8647 को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया है।
अल्मोड़ा : नियमों को ठेंगा दिखाने वाले 184 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माना भी वसूला, वाहन सीज
अल्मोड़ा, 13 अगस्त। कोविड—19 और यातायात संबंधी नियमों को ठेंगा दिखाने वाले लोगों पर पुलिस लगातार पैनी निगाह रखे हुए है। पकड़ में आ रहे…