अल्मोड़ा: नियमों को ठेंगा, तो पुलिस भी सख्त, 61 चालकों समेत 161 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, तीन वाहन सीज

अल्मोड़ा, 9 अगस्त। एसएसपी के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस…

अल्मोड़ा, 9 अगस्त। एसएसपी के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में आ रही है। इसी क्रम में जिले में पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और 10 हजार रूपये का संयोजन जमा करवाया है। इनके अलावा यातायात नियम तोड़ने वाले 61 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है और दो वाहन सीज कर लिये हैं।
जनपद में पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें मास्क नहीं पहनने वाले 53, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 36, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 11 व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 61 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गई है। इसके अलावा थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने चालक बालम सिंह पुत्र भगवत सिंह, निवासी ग्राम कलैत पोस्ट मनान के वाहन संख्या यूके 01 सीए 1093 तथा थाना लमगड़ा ने चालक पूरन सिंह विष्ट पुत्र नैन सिंह निवासी तड़ेणी पोस्ट जाख, अल्मोड़ा के वाहन संख्या यूके 04 एफ 0987 को सीज किया है।
अवैध रेता ढो रही पिकप सीज: सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के मनान के पास पिकप संख्या यूके 01 सी-1093 को अवैध रेता परिवहन करते पाया। यही नहीं चालक के पास खनन सामग्री व वाहन से संबंधित कागजात भी नहीं थे। उन्होंने पिकप को सीज कर लिया और चालक बालम सिंह पुत्र भगवत सिंह, निवासी ग्राम कलेत, पोस्ट मनान, सोमेश्वर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम सोमेश्वर आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *