सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले 04 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इनमें 03 द्वाराहाट व 01 लमगड़ा थानांतर्गत का मामला है।
द्वाराहाट थाना अंतर्गत बग्वालीपोखर बाजार में शराब पीकर उत्पात मचाने पर देवेन्द्र सिंह पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम कामा द्वाराहाट, नियातुल्ला हुसैन पुत्र शेख मंजूर निवासी मालदाहिया व बांगड़ पासवान पुत्र रामदेव मांझी निवासी बिन्ता द्वाराहाट को प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर निखिलेश बिष्ट ने पकड़ा। इन तीनों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
इसके अलावा लमगड़ा थानांतर्गत मोरनौला पुलिस चौकी के प्रभारी देवेंद्र सामंत ने नंदन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम भटकोट को शराब पीकर उत्पात मचाने पर पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।