सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा–हल्द्वानी हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुयालबाड़ी के पास नैनी पुल पर एक कैंटर (ट्रक) अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जनता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

चौकी हाजा को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, उप निरीक्षक (SI) मनोज सिंह तत्काल कांस्टेबल आनंद राणा और गोपाल बिष्ट के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने स्थानीय जनता के सहयोग से फौरन बचाव कार्य शुरू किया। यह घटना गत रात्रि 10 से 11 बजे के बीच की है।
चालक को हल्की चोट, अस्पताल भेजा गया
गहन प्रयासों के बाद, पुलिस और स्थानीय लोगों ने कैंटर के ड्राइवर लक्ष्मण सिंह को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी वाहन से सीएचसी सुयालबाड़ी भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, चालक को केवल हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
चालक की पहचान लक्ष्मण सिंह, पुत्र हुकुम सिंह, निवासी थराली, चमोली के रूप में हुई है। घटना की विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

