अल्मोड़ा: सीडीओ ने सचिव के संज्ञान में डाला मामला, अब जगी उम्मीद

✍️ जल्द सुधरेगी भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटरमार्ग की दशा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के विकासखंड चौखुटिया में भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटरमार्ग (राज्य मार्ग संख्या 33) के जल्द ही सुविधाजनक बनने की उम्मीद जग गई है। इस मार्ग का जल्द ही सुधारीकरण होगा। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण का आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है और … Continue reading अल्मोड़ा: सीडीओ ने सचिव के संज्ञान में डाला मामला, अब जगी उम्मीद