महाकाल मंदिर में हादसा : मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मचारी की मौत

🔥 आलू छिलने के लिए लगा रखी थी मशीन उज्जैन। आस्था के केंद्र प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे…

महाकाल मंदिर में हादसा : मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मचारी की मौत

🔥 आलू छिलने के लिए लगा रखी थी मशीन

उज्जैन। आस्था के केंद्र प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे से हर कोई दहल गया। यहां आलू छीलने की मशीन पर काम कर रही एक महिला का दुपट्टा मशीन के कटर में फंस गया, जिसकी वजह से उसके गले में फंदा लग गया और दम घुटने के कारण मौत हो गई। मृतका की आयु 30 साल बताई गई है। वह उज्जैन के केशव नगर निवासिनी थी और मंदिर में आउटसोर्स कार्मिक के रूप में कार्यरत थी।

बता दें कि उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर महाकाल मंदिर का अन्न क्षेत्र स्थित है। यहां बाबा महाकाल के भक्तों के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन होता है। मंदिर समिति और आउटसोर्स कर्मचारी यहां कार्य करते हैं। रोजाना की तरह कर्मचारी सुबह काम के लिए अन्न क्षेत्र पहुंचे। 30 वर्षीय रजनी खत्री भी रोज की तरह अन्न क्षेत्र पहुंची और अपना काम शुरू किया। मशीन से आलू छीलने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान रजनी का दुपट्टा मशीन के कटर में उलझ गया, जिसकी वजह से वह फंदा बन गया और गला घुटने के साथ ही सर में चोट भी लग गई। अन्य साथी कर्मचारी मशीन बंद कर तत्काल महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत बताया।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अन्न क्षेत्र पहुंचकर घटना स्थल को देखा। घटना के तत्काल बाद महिला नीरज खत्री को सहयोगी कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंची थी। दर्दनाक हादसा देख सहयोगी महिला कर्मचारी श्रद्धा की तबीयत बिगड़ गई, जिसे शासकीय चरक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *