सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
एक बड़ी प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर खुद को कंपनी का संचार अधिकारी बताने वाले एक अंजान शख्स ने युवती को करीब एक लाख का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार बनी लड़की ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह मामला देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ऋषि विहार निवासी एक युवती साइबर ठगी का शिकार हुई है। ठगी का शिकार बनी पिंकी बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह काफी समय से नौकरी की तलाश में है। इस हेतु अकसर इंटरनेट में जॉब ढूंढती रहती है। गत 07 दिसंबर को पिंकी को एक बड़ी कंपनी के नाम का जॉब से संबंधित जानकारी नेट पर मिली।
जिस पर उसने उस लिंक पर दिए गए नंबर से संपर्क किया। युवती का कहना है कि फोनकर्ता ने खुद को उसी कंपनी के संचार विभाग का अधिकारी बताकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया। फोनकर्ता ने नौकरी के एवज में पैसे उससे रूपयों की डिमांड करी। यह भी भरोसा दिलाया कि जैसे ही उसकी नौकरी लग जायेगी, यह लिया गया रूपया उसे वापस हो जायेगा। पता नहीं किन परिस्थितियों में युवती इस साइबर ठग के झांसे में आ गई और उसने रुपए ट्रांसफर कर दिए। युवती का आरोप है कि फोनकर्ता ने नेट प्रॉब्लम बताते कई किस्तों में उसके खाते से 99 हजार 883 रुपए साफ कर लिये। इसके बाद से उस व्यक्ति का फोन स्विच आफ ही आ रही है। इधर थाना बसंत विहार प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।