BAGESHWER NEWS: अटेचमेंट निरस्त कर बागेश्वर के कार्मिकों को शीघ्र वापस भेंजे—चुफाल, प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं कोविड में बागेश्वर प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग भी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को मिल रहा है। उन्होंने बागेश्वर जनपद में तैनात स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के अन्य स्थानों में अटैचमेन्ट को तत्काल निरस्त कर उन्हें शीघ्र जनपद में योगदान देने के निर्देश प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को दिए।
चुफाल जनपद में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के 12 से अधिक कर्मचारी अन्य स्थानों में संबद्ध है। जिनसे कार्य प्रभावित हो रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री कोविड ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय को फोन कर अतिशीघ्र जनपद के कार्यरत कर्मचारियों का अटैचमेन्ट समाप्त कर उन्हें बागेश्वर में तत्काल ज्वाइन कराने के निर्देश दिए।
Big Breaking : अल्मोड़ा के ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की ऋषिकेश में मौत
चुफाल ने जनपद में टीकाकरण की प्रगति पर संतोष जताते हुए कोरोना सेम्पलिंग बढाने पर भी जोर दिया। उन्होंने जिलाधकारी को निर्देशित किया कि जनपद में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराए। साथ ही आवश्यक दवाएं एवं ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेहतर तालमेल बनाये रखें। उन्होंने बैजनाथ पर्यटन आवास गृह में बनाये गए अस्थायी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देष भी दिए। इस दौरान विधायक चंदन दास, बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिलाधकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल, डॉ. असद अब्बास, डॉ. नसीम अहमद, आदि मौजूद थे।
ताड़ीखेत : ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, 75 से अधिक परिवार होम आइसोलेटेड
BAGESHWER NEWS: कोरोनाकाल में जनता के लिए देवदूत बनी पुलिस, तरह—तरह से पुलिस कर रही मदद
Almora Breaking : किराये के आवास में रहने वाली कालेज छात्रा की मौत