अल्मोड़ा : बोधि ट्री पब्लिक स्कूल के छात्र अभिनव का जवाहर नवोदय के लिए चयन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां बोधि ट्री पब्लिक स्कूल लक्ष्मेश्वर Bodhi Tree Public School में कक्षा 6 में अध्यनरत होनहार छात्र अभिनव तिवारी का चयन जवाहर…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां बोधि ट्री पब्लिक स्कूल लक्ष्मेश्वर Bodhi Tree Public School में कक्षा 6 में अध्यनरत होनहार छात्र अभिनव तिवारी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है।

उल्लेखनीय है कि अभिनव तिवारी नगर क्षेत्र के कपीना मोहल्ला निवासी हैं और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता नीरज तिवारी ड्राइवर हैं और माता दीपा तिवारी आंगबाड़ी कार्यकर्ती हैं। बोधि ट्री स्कूल के छात्र अभिनव का कहना है कि नवोदय की परीक्षा के लिए उन्हें उनकी दादी रचना तिवारी ने काफी प्रेरित ​किया। जिसके बाद उन्होंने पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई की और परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

इधर अभिनव की सफलता पर तमाम लोगों ने उनके पिता नीरज तिवारी, माता दीपा तिवारी और दादी रचना तिवारी सहित समस्त परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय परिवार ने भी अभिनव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *