सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी का नारेबाजी व प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। दोपहर आप कार्यकर्ता संगठन मंत्री अंशुल राणा के नेतृत्व में एकत्रित हुए और उन्होंने बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आप की युवा विंग के अध्यक्ष चंदन बिष्ट, विधानसभा उपाध्यक्ष नंदन राणा, वासुदेव बोरा, संतोष जोशी आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।