HomeUttarakhandNainitalअच्छी खबर : स्वरोजगार हेतु आंचल की पहल

अच्छी खबर : स्वरोजगार हेतु आंचल की पहल

हेम जोशी

लालकुआं। प्रवासी उत्तराखण्डवासियों व राज्य के बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत डेरी क्षेत्र में दुधारू पशु क्रय हेतु 25 प्रतिशत अनुदान व नगरीय क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान में ऋण उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है। नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व दुग्ध मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देशन में उत्तराखण्ड में बाहर से आ रहे

प्रवासी उत्तराखण्डवासियों व राज्य के बेरोजगार लोगो को कम लागत में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश में स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने हेतु राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना तथा गंगा गाय महिला डेरी योजना अंतर्गत 3 व 5 दुधारू पशुओं के क्रय हेतु 25 प्रतिशत अनुदान तथा विपणन व्यवस्था को मजबूत करने हेतु नगरीय क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

बोरा ने बताया कि सरकार के लक्ष्य के अनुरूप नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को स्वरोजगार के प्रति जागरूक एवं स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किये जा रहे है। बोरा ने दुग्ध संघ अंतर्गत 1 लाख लीटर का अत्याधुनिक डेरी प्लान्ट हेतु 90.10 प्रतिशत अनुदान स्वीकृत करने पर दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत का विषेष आभार व्यक्त किया। दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक अजय क्वीरा द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो की अर्थव्यवस्था को सुदढ करने हेतु समेकित सहकारी विकास परियोजना में 3 पशु यूनिट की 300 व 5 पशु की 178 यूनिट दूधारू पशु तथा गंगा गाय महिला डेरी योजना अंतर्गत 1 यूनिट की 45 दूधारू पशु क्रय किये जाने का लक्ष्य है जिससे दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे। तथा नगरीय क्षेत्रों में 50 आंचल मिल्क बूथ स्थापित किये जाने है।

जिससे स्वरोजगार के साथ-साथ दुग्ध उर्पाजन में वृद्धि होगी वही आंचल मिल्क बूथ खुलने से उपभेाक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध उत्पार्द उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगें। इस दौरान भगत सिह कुमटिया संचालक मण्डल सदस्य, डी.पी.सिह सहायक निदेशक डेरी विकास, अमृत लाल श्रीवास्तव दुग्ध निरीक्षक, भाजपा नेता वे सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिह खाती, नारायण सिंह बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, डा. रमेश कुमार व दुग्ध उत्पादक डीके दुम्का आदि उपस्थित थे।

सीएनई की कैश प्राइज प्रतियोगिता के छठे दिन का सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments