हल्द्वानी। पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान रेलवे फाटक के किनारे एक युवक संदिग्धावस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे पास आने को कहा गया तो वह भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्कर ने पुलिस को अपना नाम आसिफ उर्फ भौंदू पुत्र स्व. अजाज निवासी चोरगलिया रोड किदवईनगर बताया है। उसने बताया कि वह स्वयं भी स्मैक का लती है। साथ ही स्मैक की लत पूरी करने के लिए वह इसकी तस्करी भी करता है।
पुलिस ने उसके पास से बेची गयी स्मैक के 350 रूपये भी बरामद किये है। तस्कर ने यह भी बताया कि उसने उक्त स्मैक लाइन नंबर 18 निवासी नाजिम से खरीदी है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाजिम को भी वांछित कर दिया है। पुलिस ने तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई बलवंत सिंह, कांस्टेबल अमनदीप, इमदाद हुसैन शामिल रहे।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 3088 मरीजों ने जीती जंग, 513 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
हल्द्वानी न्यूज़ : गोलज्यू के आशीर्वाद से खुले बाजार
हल्द्वानी न्यूज : गफूरबस्ती से किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज