हल्द्वानी पहुंचने पर शंकराचार्य का जोरदार स्वागत

कालाढूंगी/हल्द्वानी। पहली बार कुमाऊं दौरे पर पहुंचे पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का हल्द्वानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां बिठौरिया नंबर…




कालाढूंगी/हल्द्वानी। पहली बार कुमाऊं दौरे पर पहुंचे पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का हल्द्वानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यहां बिठौरिया नंबर 1 गैरवैशाली कॉलोनी में कुमाऊं की पारंपरिक वेशभूषा पहने महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस बीच आचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी के साथ तमाम आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्वामी जी की राह में फूल बिछाए। इस दौरान शंकराचार्य के दर्शनों के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा। वहीं शंकराचार्य ने जनसंवाद के तहत भक्त जनों के सवालों के जवाब दिए एवं उनकी शंकाओं को भी दूर किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीति की वजह से भविष्य में उत्तर प्रदेश में श्रीराम जन्म भूमि के स्थान से कुछ दूरी पर मुसलमानों को जमीन दी गई यदि ऐसा ही मथुरा और काशी में भी किया गया तो भविष्य में उत्तर प्रदेश में तीन नए पाकिस्तान के निर्माण की भूमिका तय जाएगी इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार को सोचना चाहिए।


उन्होंने कहा कि तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में यदि उन्होंने अपनी सहमति दे दी होती तो आज श्री राम जन्म भूमि जहां मंदिर का निर्माण हो रहा है वहां आसपास की आमने सामने मस्जिद का निर्माण हो गया होता। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक के आवास पर पहुंचे शंकराचार्य के बारे में उन्होंने कहा कि उनके उत्तराखंड आगमन मात्र से ही सब धन्य हो गए हैं और उनके मार्गदर्शन में धर्म का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *