Almora: 90 एनएसएस स्वयंसेवियों का दल कैंप पर रवाना, कुलपति ने दिखाई हरी झंडी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से शुरू हो गया। यह कैंप 6…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आज से शुरू हो गया। यह कैंप 6 जनवरी से 12 जनवरी तक अल्मोड़ा तहसील की ग्रामसभा शील में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में चलेगा। आज 90 स्वयंसेवियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारियों के संरक्षण में स्वयंसेवी सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में योगदान दें। कार्यक्रम अधिकारी डा. डीएस धामी ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद व विश्वविद्यालय की स्थापना के उपरांत यह पहला शिविर है। स्वयंसेवियों में शिविर के लिए उत्साह है। कार्यक्रम अधिकारी के साथ इंजीनियर रविंद्र नाथ पाठक, प्रेमा खाती, डॉ. लक्ष्मी वर्मा भी स्वयंसेवियों का निर्देशन करेंगे। इसमें कार्यक्रम सहायक के रूप में नंदन सिंह जड़ौत व जितेंद्र कुमार भी शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *