
नैनीताल/गरमपानी | यहां भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में बीती शाम एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। पत्थर से कार का अगला टायर फट गया और कार सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। गनीमत रही कि कार सवार तीनों लोगों को चोट नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम पांच बजे करीब भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में झूलापुल गरमपानी के पास बारिश के दौरान थुवा की पहाड़ी अचानक पत्थर गिरने लगे। इसी दौरान हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रही कार संख्या UK04P2668 के ऊपर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया, जहां पत्थर से कार का अगला टायर फट गया। इस घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। इसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हो गए।
सूचना पर खैरना चौकी पुलिस के कांस्टेबल जगदीश धामी और राजेंद्र सती मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद पत्थर को किनारे किया। हाईवे पर देर शाम तक पत्थरों के गिरने से वाहन चालकों में दुर्घटना का भय बना रहा।
महाराष्ट्र में भीषण हादसा : बस में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत