कोझिकोड विमान हादसे में मरने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव

कोझिकोड। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में मरने वाले यात्रियों में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था। शुक्रवार शाम हुए…

कोझिकोड। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में मरने वाले यात्रियों में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव था। शुक्रवार शाम हुए हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान रनवे पर फिसल गया जिससे यह हादसा हुआ। कोरोना टेस्ट में एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

विमान हादसे को लेकर जांच चल रही है। स्थिति का जायजा लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के अलावा केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मौके पर पहुंचे।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस का AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझिकोड आ रहा था। केरल में शुक्रवार को तेज बारिश हो रही थी। दुबई से 184 यात्रियों और क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा यह विमान रनवे पर फिसल गया और दीवार से जा टकराया जिसमें इसके दो हिस्से हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *