AccidentBreaking NewsChamoliUttarakhand
चमोली : गौचर में आईटीबीपी कैंप के पास भूस्खलन, दो घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाइवे
चमोली। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। चमोली जिले में देर रात हुई बारिश के बाद जगह-जगह सड़क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गये हैं। आज सुबह जिले के गौचर में आईटीबीपी कैंप के पास चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाइवे पर आने से बद्रीनाथ हाइवे करीब 2 घंटे तक बाधित रहा।
आपको बता दे कि एनएच अथॉरिटी ने हाइवे के दोनों ओर मशीनों को लगवाकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे खोला। सुबह करीब 8 बजे हाइवे आवाजाही के लिये सुचारू किया गया। दो घंटे बाद हाईवे खुलने से राहगीरों को राहत मिली।