विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने पाया प्रसाद
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। नवरात्रि की नवमी तिथि पर रानीखेत में विभिन्न स्थानों पर महानवमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कन्या पूजन के उपरांत क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने श्रद्धालुओं के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया और नगरवासियों को महानवमी एवं विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।

रानीखेत टैक्सी यूनियन के एमओयू स्टेशन पार्किंग स्थल पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन के बाद महाभोग प्रसाद ग्रहण किया। विधायक डॉ. नैनवाल ने यहां उपस्थित भक्तों के साथ समय बिताया और दुर्गा पूजा की महिमा पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में बैंक बिल्डिंग परिसर में नौ दिनों से चल रहे मां दुर्गा पूजा नवरात्रि कार्यक्रम का भी भव्य समापन भंडारे के साथ हुआ। यहां अखंड पाठ, पूजा-अर्चना, धार्मिक भजन-कीर्तन और महिलाओं की विशेष भागीदारी देखी गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में दुर्गा पूजा समिति से जुड़े भरत पांडेय, हं कांडपाल, हर्षित सती, जगदीश बिष्ट, कुलदीप राणा, भूपेंद्र परिहार, कमलेश बिष्ट, घनश्याम नेगी और उमाशंकर पंत (पुरोहित) का विशेष योगदान रहा।
नवरात्रि पर्व का महत्व
विदित हो कि नवरात्रि पर्व मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना और महिषासुर मर्दिनी की विजयगाथा का प्रतीक है। भक्तजन नौ दिन उपवास रखकर मां की पूजा करते हैं और महानवमी को कन्या पूजन व भंडारे के साथ अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।

