देहरादून न्यूज : घर में घुस आया पांच फीट का विषधर, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा और पानी पिलाकर जंगल में छोड़ा कोबरा

देहरादून। नथुवावाला में एक घर के गमले में छिपकर बैठे विषधर को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है। लेकिन लगभग पांच फीट लंबे इस स्पेक्टिकल कोबरा की घर में आमद से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम को कल शाम फोन पर सूचना दी गई कि नथुवावाला में केसी ममगाईं के घर में काले रंग का कोबरा घुस आया है। दरसल यह कोबरा सांप उनके घर में रखे एक फूलों के गमले जा छिपा था। कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी और जितेंद्र बिष्ट के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जैसे-तैसे लगभग पांच फीट के कोबरा को रेस्क्यू किया और उसे पास के जंगल में ले गए। जहां पानी पिलाने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। तब कहीं जाकर घर वालों की जाना में जाान आई।

महिलाओं के पहनावे पर बयान देकर बुरे फंसे मुख्यमंत्री तीरथ, जया बच्चन और स्वाति मालीवाल ने लताड़ा