सीएनई न्यूज, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना का प्रकोप जारी है। आज जिले में 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें ताड़ीखेत में 03, चौखुटिया 02, भिकियासैंण 01 के अलावा 6 अल्मोड़ा लोकल से हैं। यहां बक्शीखोला, दुगालखोला, पुलिस लाइन, कारखाना बाजार आदि मोहल्लों में कई लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि जनपद में कोरोना का आंकड़ा अब तक 2110 पहुंच चुका है, लेकिन एक्टिव केस मात्र 111 बताये जा रहे हैं।
अल्मोड़ा में आज दर्जन भर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
RELATED ARTICLES