HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: शिक्षा की दुर्दशा व व्यवसायीकरण के खिलाफ आगे आने का आह्वान

अल्मोड़ा: शिक्षा की दुर्दशा व व्यवसायीकरण के खिलाफ आगे आने का आह्वान

✍️ उत्तराखंड छात्र संगठन की बैठक में शिक्षा एवं रोजगार के लिए मुहिम चलाने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड छात्र संगठन ने छात्रों व युवाओं के शिक्षा व रोजगार को मौलिक अधिकारों के लिए मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है। संगठन की उपपा कार्यालय में आयोजित बैठक में आरोप लगाया कि आज विश्वविद्यालयों व सरकारी विद्यालयों में पठन—पाठन व चिंतन मनन के माध्यमों को सुनियोजित रुप से समाप्त किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उत्तराखंड छात्र संगठन ने बैठक के जरिये छात्रों व युवाओं से उत्तराखंड में शिक्षा की दुर्दशा एवं व्यवसायीकरण के खिलाफ लड़ाई के लिए संगठन से जुड़ने तथा राज्य की अस्मिता, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए चल रहे संघर्षों से जुड़ने का आह्वान किया। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में शहीद ए आज़म भगत सिंह के जन्म दिवस मनाने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों व पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट जैसे कृत्य को अंजाम देने की कड़ी निंदा की। वहीं भगत सिंह के पोस्टर फाड़ने व हटाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता उछासं की भावना पांडे, हर्षिता, भास्कर तिवारी, सिमरन, उत्कर्षा, ज़ोहा साकिब, स्वाति तिवारी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub