हल्दूचौड़ । बीती देर रात हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम कॉलोनी में कार सवार लुटेरों ने व्यापारी से डेढ़ लाख की नगदी व उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली। यह सभी सामान उनके बैग में रखा था। लूट की खबर से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। सूचना से मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने जनपद के सभी रास्तों में नाकाबंदी कर जांच प्ररम्भ कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। इस मामले में अभी कार का शाहजहांपुर कनेक्शन सामने आया है।
देखें हमारी पूरी रिपोर्ट
हल्दूचौड़ में घर के बाहर तमंचे की नोक पर लुट गया ट्रांसपोर्टर