NainitalUttarakhand

देखें वीडियो : रामनगर के बरसाती नाले में बही यात्रियों से भरी बस

हल्द्वानी/रामनगर | उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही लगातार बारिश से मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और नाले उफान पर चलने लगे हैं। यहां रामनगर के बरसाती नाले में यात्रियों से भरी बस बह गई।

ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को नैनीताल जिले के रामनगर में टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक निजी बस बरसाती नाले में बहकर पलट गई। बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। बस रामनगर से बेतालघाट रोड डोन परेवा को जा रही थी। मौके पर सूचना पुलिस को दी गई।

बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जहां लोगों ने बस के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर लोकल के लोगों और पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला।

हालांकि राहत की बात यह है कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया। पहाड़ में हो रही भारी बारिश के कारण रामनगर के नदी नाले उफान पर चल रहे है।

इधर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि बस दोपहर ढाई बजे रामनगर से डोन परेवा के लिए निकली थी। लगातार हो रही बारिश से बरसाती नाला उफान पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

1 अप्रैल यानि कल से होंगे 13 बड़े बदलाव : दवाएं, गाड़ियां, सोना खरीदना होगा महंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती