बागेश्वर: सुंदर झांकी निकलेगी, वाटरप्रूफ टैंट लगेंगे और लेजर शो होगा

— इस बार 10 दिन चलेगा उत्तरायणी मेला, डीएम ने लिये सुझाव— बेहतर तालमेल से मेले को मिलेगा भव्य रूप— अनुराधा पाल— उत्तरायणी पर स्मारिका…

— इस बार 10 दिन चलेगा उत्तरायणी मेला, डीएम ने लिये सुझाव
— बेहतर तालमेल से मेले को मिलेगा भव्य रूप— अनुराधा पाल
— उत्तरायणी पर स्मारिका प्रकाशन करेगी जिला पत्रकार समिति

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले को भव्य रूप दिया जायेगा। सभी समितियॉ अपनी-अपनी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस बार सरयू घाट पर सायं भव्य आरती के साथ ही दीपोत्सव के साथ लेजर शो भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेला शुभारम्भ दिवस 14 जनवरी को भव्य, सुन्दर झॉकी का आयोजन होगा। मेलास्थल पर वाटरप्रूफ टैंट लगाए जाएंगे। साथ ही प्रदर्शनियों में भी एकरूपता होगी। इसके लिए विभागीय अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल बनाकर कर मेले की भव्यता बनाने में सहयोग करेंगे।

मेलाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि इस वर्ष उत्तरायणी मेला 14 से 24 जनवरी तक 10 दिनों का होगा, इसके सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे से तहसील परिसर बागेश्वर से नुमाईशखेत तक सांस्कृतिक झांकी निकाली जायेगी, तथा 02 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मेले का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा। इस ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं व्यापारिक मेले को सुव्यवस्थित संचालन एवं भव्यता प्रदान करने के लिए उन्होंने सभी सदस्यों, गणमान्यों से सुझाव भी लिये, उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जायेगी। उन्होंने सभी जनता से सहभागिता की अपील की।

मेलाधिकारी हरगिरी ने मेले के सफल संचालन के लिए सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा। बैठक में नरेन्द्र सिंह खेतवाल, दलीप खेतवाल, जयंत भाकुनी, भुवन काण्डपाल, किशन सिंह मलड़ा, रणजीत बोरा, इन्द्र सिंह परिहार सहित अनेक संभ्रात नागरिकों ने अपने सुझाव दिये। बैठक में सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, नीमा दफौटी, नीमा देवी, कैलाश राम, मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि राजकुमार, सिंचाई योगेश काण्डपाल, सीओ एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सतीश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित अनेक अधिकारी, गणमान्य मौजूद थे। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर अवशेष कार्यो को 5 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्मारिका का प्रकाशन होगा

बागेश्वर: जिला पत्रकार समिति की बैठक में उत्तरायणी मेले पर स्मारिका प्रकाशन का निर्णय लिया है। बैठक में पत्रकारों ने जनपद में नशे के बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने की पहल की। तहसील सभागार में समिति के जिलाध्यक्ष दीपक पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बागेश्वर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रो में नशे के बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ सामूहिक पहल करने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि आगामी उत्तरायणी मेले के अवसर पर समिति की ओर से एक स्मारिका प्रकाशन का निर्णय लिया गया।

सदस्यों ने कहा कि नगर की पहचान धार्मिक व पौराणिक महत्व का भी है लेकिन यह्ना पर गंदगी काफी फैली रहती है। जिसमें मेले से पूर्व सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने संगठन की मजबूरी के लिए अधिक से अधिक सदस्यों को समिति से जोड़ने की बात भी कही। समिति के सचिव जुगल काण्डपाल ने बताया कि समिति का सोसायटी अधिनियम के तहत विधिवत पंजीकरण हो गया है। बैठक में वक्ताओं ने जनपद में अनियोजित विकास पर भी चर्चा करते हुए समिति द्वारा भविष्य मे किये जाने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की। इस दौरान रमेश कृषक, केशव भट्ट, घनस्याम जोशी, जगदीश उपाध्याय, सुंदर सुरकाली उमेश मेहता, महीप पांडेय, हिमाशु गड़ियां, नरेंद्र सिंह, पूरन तिवारी, हिमांशु जोशी, लता प्रसाद, किशन मलड़ा, रमेश पर्वतीय, आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *