BAGESHWER BREAKING: 1.07 लाख लूट कर भागा आरोपी एक हफ्ते में चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूटी धनराशि बरामद, मजदूर से लूटी थी यह राशि
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नेपाल मूल के एक मजदूर के हाथ से 1.07 लाख रुपये का बैग लेकर फरार आरोपी को बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक सप्ताह में ही धर दबोचा। उसके पास से लूटी रकम भी बरामद कर ली है। आरोपी ने उस वक्त सेंध लगाई, जब ठेकेदार से भुगतान लेकर मजदूर जा रहा था। यह राशि जल्द पीड़ित को कोर्ट के माध्यम से मिलेगी।
कोतवाली में शनिवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गत 23 अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे पीड़ित भगत सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी ग्राम तीनूखान, पोस्ट जमबूकान, जिला दहलेख नेपाल कोतवाली पहुंचा। उसने बताया कि वह ठाकुरद्वारा निवासी ठेकेदार लाल सिंह के साथ काम करता है और गत 19 अप्रैल को ठेकेदार ने उसे एक लाख, दस हजार रुपये मजदूरों की मजदूरी का भुगतान किया। इस राशि को एक बैग में डालकर वह कांडा स्टैंड की ओर पैदल जा रहा था। तभी पीछे से एक ब्यक्ति ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने उसका नाम दीपक बताया। पीड़ित की शिकायत के बाद कोतवाली में आईपीसी की धारा-392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। एसओजी की सहायता से विवेचना एसआइ प्रहलाद सिंह को सौंपी गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक सिंह गढ़िया पुत्र रमेश सिंह गढ़िया, निवासी बालीघाट को शनिवार को आरे तिराहे पर पकड़ लिया। उसके पास से लूटे गए एक लाख सात हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी की निशानदेही पर लूटा बैग भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस राशि को पुलिस कोर्ट में जमा करेगी। कोर्ट के माध्मय से ही पीड़ित को राशि लौटाई जाएगी। लूट के आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआइ प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल सुनील बहुगुणा, संतोष राठौर तथा एसओजी कांस्टेबल राजेश भट्ट शामिल थे।
हल्द्वानी की मनोचिकित्सक डाॅ. नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन, शोक की लहर
उत्तराखंड : यहां नर्सिंग काॅलेज के 95 छात्र-छात्राएं निकले कोरोना संक्रमित, हड़कंप
अल्मोड़ा में कहर बनकर टूट रहा कोरोना, आज 150 आये संक्रमण की चपेट में
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये पालिकाध्यक्ष, हालत बिगड़ी, हल्द्वानी रेफर
Big Breaking : सरकार ने बदला फैसला, अब दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी शराब की दुकानें
Uttarakhand : कोरोना ने आज 81 लोगों के ले ली जान, 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक नये केस
Death Party: शराब नही मिली तो पी गये 5 Liter Sanitizer, एक के बाद एक 07 दोस्तों की मौत