Uttarakhand : यहां होटल में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिलाओं सहित 08 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, लक्सर यहां पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के आरोप में तीन युवतियों सहित कुल 08 लोगों को गिरफ्तार किया…

सेक्स रैकेट



सीएनई रिपोर्टर, लक्सर

यहां पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के आरोप में तीन युवतियों सहित कुल 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं होटल मालिक मौके से फरार होने में सफल हो गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिस पर पुलिस टभ्म ने मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित प्रिंस होटल में छापेमारी की। इस दौरान अलग—अलग कमरों में तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाये गये। जिस पर तीन महिलाओं सहित कुल 08 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। News WhatsApp Group Join Click Now

बताया जा रहा है कि होटल प्रबंधक अफजाल और कर्मचारी वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि होटल मालिक मौके का लाभ उठा फरार हो गया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई को अंजाम देते हुए होटल प्रिंस को सील कर दिया है। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि होटल के 02 कर्मचारियों, 03 महिलाओं व उनके 03 ग्राहकों सहित कुल आठ की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार होटल मालिक की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

उत्तराखंड : कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निशुल्क मिलेगा जूता और बस्ता, जारी हुआ आदेश

पुण्यतिथि विशेष : दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया अमरीश पुरी ने, जानें उनके बारे में कुछ रोचक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *