Someshwar News: लीसा श्रमिकों में पनप रहा आक्रोश, 08 जनवरी को डीएफओ दफ्तर पर जुटकर करेंगे विरोध

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
कुछ सालों से लीसा श्रमिकों का 10 प्रतिशत रेट नहीं बढ़ने तथा लीसा उत्पादन पर जीएसटी लगाने से लीसा श्रमिक वेलफेयर सोसायटी अल्मोड़ा खफा है। इस मसले पर चर्चा के लिए सोसायटी की सोमेश्वर में एक बैठक हुई। जिसमें लीसा श्रमिकों को दोहरी मार की चपेट में लाने का आरोप लगाया गया और लीसा उत्पादन पर जीएसटी का विरोध किया गया। तय हुआ है कि विरोध के लिए 08 जनवरी 2022 को लीसा श्रमिक सोसायटी के पदाधिकारी व लीसा श्रमिक प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में जुटेंगे।
बैठक में लीसा श्रमिकों ने एक स्वर में कहा कि वन विभाग लीसा इकाई के आवंटन में जीएसटी लेता है, इसके बाद लीसा उत्पादन पर श्रमिकों से पृथक से जीएसटी लेना अनुचित है। उन्होंने इस स्थिति का विरोध किया। साथ ही यह भी कहा कि पहले विभाग द्वारा 10 प्रतिशत रेट प्रतिवर्ष बढ़ाये जाते थे, लेकिन इधर 3—4 सालों से यह रेट भी नहीं बढ़ाये गए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लीसा श्रमिकों के साथ अन्याय है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि महंगाई के दौर में जबरन टैक्स लगाकर लीसा श्रमिकों का उत्पीड़न नहीं किया जाए। विभाग के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई गई कि जीएसटी और रेटों पर पुनर्विचार किया जाए अन्यथा वन विभाग द्वारा आमंत्रित की जा रही निविदाओं का विरोध किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष किशोर नयाल ने की।