नई सुविधा: अल्मोड़ा के मकीड़ी से कर सकेंगे बीएससी नर्सिंग, मान्यता मिली और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया इंस्टीट्यूट का लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा में बीएससी नर्सिंग की एक नई सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह कोर्स करने की सुविधा नगर के ही निकट मकीड़ी में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में बीएससी नर्सिंग की एक नई सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह कोर्स करने की सुविधा नगर के ही निकट मकीड़ी में मिलेगी। यहां मां अम्बे इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज को बीएससी नर्सिंग की 55 सीटों की मान्यता शासन से मिल चुकी है। बकायदा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान आज इस संस्थान का लोकार्पण किया। अभिभावकों को इस कोर्स के लिए अब अपने पाल्यों को दूर नहीं भेजना पड़ेगा। (आगे पढ़ें)

दरअसल, मां अम्बे इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, मकीड़ी (अल्मोड़ा) के चेयरमैन संदीप सिंह को पहाड़ में नर्सिंग शिक्षा की सुविधा का अभाव खला और उन्होंने इस अभाव को दूर करने के लिए करीब दो साल पहले अल्मोड़ा में एक नर्सिंग कालेज खोलने की योजना बनाई। इसके लिए अथक प्रयास किए। उनके प्रयास रंग लाए और अब यह सुविधा अल्मोड़ा के मकीड़ी में उपलब्ध हो चुकी है। इस संस्थान को उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग की मान्यता मिल चुकी है और इसमें 55 सीटों की मान्यता मिली है। (आगे पढ़ें)

अल्मोड़ा के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बतौर मुख्य अतिथि इस संस्थान का मकीड़ी में लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्यमंत्री शमशेर सिंह सत्याल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कालेज प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कालेज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के अभिभावक अपने पाल्यों को करीब पर ही नर्सिंग शिक्षा दिला पाएंगे। लोकार्पण समारोह में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिल्खवाल, हवालबाग के पूर्व प्रमुख सूरज सिराड़ी, एडवोकेट रोहित कार्की, डॉ. पाण्डे, राकेश चौधरी, आनन्द सतपाल, सुमित, रवि कार्की, संस्था की वाइस चैयरमेन प्रीति पाल तथा कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *