Almora News: किसान आंदोलन की जीत को ऐतिहासिक बताया, संघर्षरत लोगों को देगा प्रेरणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज यहां गांधी पार्क में किसान सभा द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन की जीत ने साबित कर दिया कि जायज मांगों को लेकर संगठित आंदोलन के सामने राजसत्ता को झुकना ही पड़ता है। वक्ताओं ने किसान संगठनों की इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन ने आज ये स्पष्ट किया कि राजसत्ता कितनी भी निरंकुश हो, लेकिन जनता के संगठित आंदोलन के आगे उसे झुकना ही पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिजली बिल व शहीद किसानों के मुआवजे के मामले में सरकार ने किसानों को लिखित आश्वासन देने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म कर घर रवानगी शुरू की है। उन्होंनें कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने संगठित और अनुशासित आंदोलन को लड़ा।
वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन तमाम संघर्षरत लोगों लंबे समय तक प्रेरणा देता रहेगा और यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार व भाजपा शासित राज्य सरकारें साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाकर आम जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहती है, जिसका जनता मुहतोड़ जबाब देगी। सभा के अंत में भारत के पहले चीफ ऑफ स्टाफ बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत हेकिकॉप्टर दुघर्टना में शहीद सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस सभा में उत्तराखंड किसान सभा, सीटू, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति तथा जनवादी नोजवान सभा के कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें सुनीता पांडे, दिनेश पांडे, प्रेमा जड़ौत, आनंदी गुप्ता, सुनीता पाण्डे, जया पाण्डे, भानु पाण्डे, स्वप्निल पाण्डे, यूसुफ तिवारी, आरपी जोशी आदि कई लोग शामिल हुए।