सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड के तमाम पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गत दिवस से लगातार बादल छाये रहने से ठंड में इजाफा हो गया है। पहाड़ी जनपदों में सुबह—शाम जबरदस्त सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आज ऊंचाई वाले इलाकों में आज देर रात तक बारिश के साथ बर्फवारी की सम्भावना जाहिर की है। वहीं हल्द्वानी शहर आज दिन भर बादल छाये रहने रहे है और शाम के समय हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। जिसके अब ठण्ड में इजाफा होने लगा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली सूचना के अनुसार आज गुरूवार को प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जनपद के अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। खास तौर पर ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फ भी गिर सकती है। अल्मोड़ा जनपद में भी हल्की बारिश के साथ ही ठंड में इजाफा हो सकता है।
इसके अलावा हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर उत्तराखंड के शेष जनपदों में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इधर आज सुबह से ही अल्मोड़ा व रानीखेत में बादल छाये रहे। नैनीताल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नैनीताल में सुबह से ही घने काले बादल छाये हैं, रूक—रूक कर बारिश का क्रम भी जारी है और देर शाम तक यहां बर्फवारी की सम्भावना जताई जा रही है।
लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने दिया इस्तीफा
वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में गत देर शाम बर्फवारी की सूचना है। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले स्थानों पर भी सर्द हवाएं चल रही हैं।
वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में गत देर शाम बर्फवारी की सूचना है। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण निचले स्थानों पर भी सर्द हवाएं चल रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा—रानीखेत व नैनीताल में देर रात से भारी बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए रात 12 बजे के बाद बर्फवारी की सम्भावना जताई जा रही है।