सीएनई रिपोर्टर, रूड़की
यहां एक विधवा महिला ने अपने ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न सहित कई गम्भीर आरोप लगाये हैं। जिसमें देवर पर सार्वजनिक स्थान पर उसके कपड़े फाड़े जाने का आरोप भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, मंगलौर (रुड़की) के मोहल्ला टोली रहने वाली शगुफ्ता खानम ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उसने कहा है कि उसकी शादी मोहल्ला टोली निवासी कारी नसीम के साथ गत 22 अप्रैल 2017 को हुई थी। जिसमें हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था। यही नहीं उसने अपनी तनख्वाह से करीब 05 लाख का सामान भी घर पर रखा था। 10 लाख रूपये अपने पति नसीम अहमद को उसने बिजनेस के सिलसिले में भी दिये थे। महिला का कहना है कि उसके पति की मौत के बाद अचानक उसके ससुरालजनों का रवैया उसके प्रति बदल गया।
तहरीर में कहा गया है कि ससुराल वालों ने उसके जेवर व सारा सामान अपने पास रख उसे घर से बाहर निकाल दिया है। उसने कहा कि जब वह दोबारा सुसराल पहुंची तो उसको घुसने नहीं दिया। साथ ही सामान देने इन्कार कर दिया। जिस पर उसने 16 अक्टूबर को मंगलौर कोतवाली व सीओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग भी की। महिला का यह भी आरोप है कि गत माह 20 अक्टूबर की रात जब वह अपनी बहन व सहेली के साथ घर लौट रही थी तो उसके ससुर खलील अहमद, देवर शमीम अहमद, जेठ शकील अहमद व सलीम अहमद ने उसके साथ गाली—गलौज शुरू कर दी। साथ ही कोतवाली में दर्ज शिकायत वापस लेने को दबाव बनाया। इस बीच उसके देवर शमीम अहमद ने सबके सामने ही उसके कपड़े तक फाड़ डाले। जब उसने शोर मचाया तो तमाम लोग मौके पर आ गये और उसकी जान किसी तरह बच पाई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।