Uttarakhand : यहां रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

खटीमा। यहां रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस खटीमा से नानकमत्ता डियोढ़ी घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार डियोढ़ी नानकमत्ता निवासी 38 वर्षीय अकरम पुत्र हामिद रजा, 55 वर्षीय इंतजार हुसैन पुत्र अनवार हुसैन एवं 45 वर्षीय जलीस पुत्र मो. हनीफ बुधवार को खटीमा के वार्ड छह में अपने एक रिश्तेदार की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। देर रात को करीब 9:30 बजे जब वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नानकसागर डैम के समीप बाइपास पर पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया। साथ ही उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी। गुरुवार को पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। मृतक आपस में एक दूसरे के दोस्त थे।
मृतक अपने पीछे छोड़ गए पूरा परिवार
मृतक इंतजार की पत्नी के अलावा चार बेटे व चार बेटियां, अकरम की पत्नी, एक बेटा, दो बेटी जबकि जलीस की पत्नी, दो बेटे एक बेटी समेत भरा-पूरा परिवार है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। साथ ही एक साथ तीन लोगों की मौत होने से समूचे डियोढ़ी गांव में मातम का माहौल है।