देहरादून। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आह्वान पर दिसंबर के दूसरे शनिवार (11 दिसंबर) को उत्तराखंड के सभी जनपद और बाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का अनुमोदन किया गया है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आर के खुल्बे ने बुधवार को यह जानकारी दी।
खुल्बे ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय प्राधिकरण के क्रम में सभी जिला और बाह्य न्यायालय में लोक अदालत के आयोजन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह लोक अदालतें उच्च न्यायालय के साथ, श्रम न्यायालयों, राज्य और जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोगों और डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल देहरादून में भी आयोजित की जाएंगी।
उत्तराखंड : यहां खेत में रोता मिला नवजात बच्चा, इस समिति ने किया नामकरण