Udham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर : जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम व वीवीपैट का निरीक्षण, दिए निर्देश
रुद्रपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलक्ट्रेट में स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम एवं वीवीपैट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्टांग रूम का ताला खुलवाकर वहा रखे ईवीएम एवं वीवीपैड बक्सों को देखा। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से वेयरहाऊस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर की स्थिति की जानकारी लेते हुए वहा तैनात सुरक्षा कर्मी को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के धर्मेन्द्र शर्मा, बसपा के महेन्द्र सिंह, ओमकार सिंह, रविन्द्र कुमार, सीपीआई के राजेन्द्र प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएस अधिकारी, प्रधान सहायक मोहन सिंह कोरंगा आदि उपस्थित रहे।