लालकुआं सर्वे करने पहुंची भारत सरकार की टीम, गोला पुल का भी किया निरीक्षण
लालकुआं। बीते दिनों प्रदेश में आई भारी बारिश के बाद हुए नुकसान को देखने आज केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की सात सदस्यीय टीम लालकुआं पहुंची। इस दौरान टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
यहां बिंदुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय पहुंचकर टीम ने गोला के कटाव से जिन लोगों के घर नदी में समा गए उन पीड़ित परिवारों से मिलकर शासन से मदद करने को कहा हैं। इस दौरान अधिकारियों ने गोला नदी में हुए नुकसान का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट भेजने हेतु निरीक्षण किया।
लालकुआं पहुंची टीम राज्य आपदा प्रबंधन सचिव के एस मुरुगेशन सहित जिले कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश आपदा प्रबंधन सचिव के एस मुरूगेशन ने कहा आज केंद्र सरकार की टीम कुमाऊं के आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद टीम लालकुआं के इन्द्रानगर पहुंची जहां उन्होंने हुए नुकसान का जायजा लिया, उन्होंने कहा उनके द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जायेगी।
उन्होंने कहा भारत सरकार तेजी से काम कर रही तथा जल्द ही लोगों को उनका मुआवजा दिया जायेगा, जिसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार के अधिकारी काम कर है।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य भी मौजूद रहे।