सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने कहा कि लखीमपुर—खीरी की घटना के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिला कांग्रेस बागेश्वर चंडिका मंदिर में नवरात्र के मौके पर घटना के दोषियों की गिरफ्तार को हवन-यज्ञ करेगी। उन्होंनें कहा कि किसान विरोधी तीन नये कानूनों का विरोध सड़क से सदन तक किया जाएगा।
स्थानीय एक होटल में पत्रकार वार्ता में भैसोड़ा ने कहा देश में किसान एक वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है। लखमीपुर की घटना के बाद यह सच साबित हो गया है। सहकारिता प्रकोष्ठ पूरे राज्य में टीम खड़ी करेगा। जिसके माध्यम से किसानों को समर्थन और उनके आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्रदान की जाएगी।
Bageshwar : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के नगरकोटी प्रदेश उपाध्यक्ष और धपोला जिलाध्यक्ष बने
भूमि जमीदारी अधिनियम 1950, विकट बंदोबस्ती और भूमि सुधार अधिनियम को तीन नए कानून खत्म करने जा रहे हैं। जिससे इन कानूनों का कोई औचित्य नहीं रहेगा। कुछ लोगों के हाथों में भूमि होगी और किसान नौकर होगा। उन्होंने कहा कि किसानों का दमन कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया आदि मौजूद थे।
Almora : अवैध गांजा बेचने निकले थे रामनगर, राह में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए